Home > News Window > मनमानी फीस के चलते औरंगाबाद जैन इंटरनेशनल स्कूल में MNS ने की तोड़फोड़

मनमानी फीस के चलते औरंगाबाद जैन इंटरनेशनल स्कूल में MNS ने की तोड़फोड़

X

मुंबई। एक तरफ जहां महाराष्ट्र कोरोना से जंग लड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ स्कूल वालों की मनमानी फीस लेने का सिलसिला जारी है। कोरोना महामारी के चलते राज्य भर के सभी स्कूल मार्च से ही बंद है, जिसके बाद स्कूलों ने online पढ़ाई शुरू कर दी है, लेकिन कुछ स्कूल ऐसे समय में भी पैरेंट्स से मनमानी फीस वसूल कर रहे हैं, जबकि उन्हें ये भी पता है कि जनता के पास पैसे नहीं है और ना ही नौकरी है।

इसके बावजूद स्कूल वाले अपनी फीस में कमी नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओ ने औरंगाबाद के जैन इंटरनेशनल स्कूल प्रशासन से बातचीत की फिर भी कोई बात पर अमल न होने पर मनसे के नेताओं ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की और स्कूल के फिलाफ नारे लगाए। स्कूलों में लगातार बढ़ रहे फीस से नागरिकों में पहले से रोष व्याप्त है।

Updated : 15 Oct 2020 3:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top