Home > News Window > सीविल इंजीनियर करमुसे से मारपीट के मामले में मंत्री जितेंद्र आव्हाड गिरफ्तार, मिली कोर्ट से जमानत

सीविल इंजीनियर करमुसे से मारपीट के मामले में मंत्री जितेंद्र आव्हाड गिरफ्तार, मिली कोर्ट से जमानत

सीविल इंजीनियर करमुसे से मारपीट के मामले में मंत्री जितेंद्र आव्हाड गिरफ्तार, मिली कोर्ट से   जमानत
X

मुंबई : सीविल इंजीनियर अनंत करमुसे की पिटाई के मामले में महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड को गिरफ्तार कर रिहा कर दिया गया है, जितेंद्र आव्हाड को इंजीनियर अनंत करमुसे के साथ मारपीट करने के आरोप में ठाणे के वर्तक नगर में पुलिस ने गिरफ्तार किया था और बाद में कोर्ट पेश किया गया था,

आव्हाड को 10 हजार नकद केस और एक सेक्युरिटी पर जमानत मिल गयी, दरसअल करमुसे ने 2020 में फेसबुक पर एक पोस्ट डाली थी जिससे नाराज होकर आव्हाड ने उन्हें अपने बंगले पर ले जाकर मारपीट की थी, बता दे कि करमुसे की शिकायत पर ठाणे की वर्तक नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में जितेंद्र के अलावा तीन और सुरक्षाकर्मी की गिरफ्तारी हुई थी

जिसके बाद उन्हें भी कोर्ट से जमानत मिल गयी, अनंत ने इंसाफ के लिए हाईकोर्ट तक याचिका की थी, जिसके बाद जितेंद्र को 14 अक्टूबर यानी गुरुवार को बुलाया गया था और उनका बयान दर्ज कर गिरफ्तार किया और फिर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, बाद में जितेंद्र को जमानत मिल गयी । अब बीजेपी ने इस मामले में जितेंद्र के इस्तीफे की मांग की है ।

Updated : 15 Oct 2021 3:56 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top