Home > News Window > पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने किसानों को दिया संदेश कहा- 'बहकावे में न आए और आंदोलन को जारी रखें'

पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने किसानों को दिया संदेश कहा- 'बहकावे में न आए और आंदोलन को जारी रखें'

पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने किसानों को दिया संदेश कहा- बहकावे में न आए और आंदोलन को जारी रखें
X

मुंबई . बॉलिवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने किसानों के लिए एक सोशल मीडिया पर संदेश दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है. मीका सिंह ने लिखा कि 'बिना किसी भटकाव और बहकावे में आए आंदोलन को जारी रखें.' मीका ने एक और ट्वीट कर लिखा 'मैं एक बार फिर से अपने किसान भाईयों से आग्रह करता हूं. शांति बनाके रखो.'

उन्होंने आगे लिखा कि 'बुरे शब्द इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. किसी की भी निंदा न करें. कुछ लोग बेवजह की समस्याएं पैदा कर रहे हैं ताकि इस आंदोलन से गलत संदेश जाए. इसलिए आप लोग विनम्रता से और रिलैक्स के साथ मूवमेंट को आगे बढ़ाएं.' बता दें कि इससे पहले कंगना पर निशाना साधते हुए मीका ने किसान प्रदर्शनकारियों से कहा था कि 'कंगना पागल हो गई हैं और गलत मंशा से आंदोलन पर टिप्पणियां कर रही हैं.'

मीका ने लिखा कि 'मैं अपने सभी पंजाबी भाईयों से आग्रह करता हूं कि शांति बनाए रखें. कंगना पर फोकस न करें. मेरा उनके साथ कोई निजी मामला नहीं है. कंगना ने गलती की थी और उन्हें प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा, यहां तक कि उन्होंने ट्वीट तो डिलीट कर दिया, लेकिन माफी नहीं मांगी.'

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जब से किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया है, तभी से उनके खिलाफ विरोध शुरू हो गया है. पहले जो लड़ाई कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच चल रही थी, अब उसमें और भी कई सेलेब्स जुड़ गए हैं.

Updated : 9 Dec 2020 11:30 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top