Home > ट्रेंडिंग > महबूबा का भाजपा पर हमला- मुसलमान आतंकवादी, सिख खालिस्तानी तो हिन्दुस्तानी कौन?

महबूबा का भाजपा पर हमला- मुसलमान आतंकवादी, सिख खालिस्तानी तो हिन्दुस्तानी कौन?

महबूबा का भाजपा पर हमला- मुसलमान आतंकवादी, सिख खालिस्तानी तो हिन्दुस्तानी कौन?
X

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पार्टी पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर निशाना साधा है। मुफ्ती का कहना है कि बीजेपी अपना एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है, जहां लोकतंत्र के लिए कोई जगह ना हो। मुफ्ती ने कहा कि ये मुस्लिमों को 'पाकिस्तानी', सरदारों को 'खालिस्तानी', एक्टीविस्टों को 'अर्बन नक्सल' और स्टूडेंट्स को 'एंटी नेशनल' और 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' कहते है। ऐसे में मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि अगर हर कोई आतंकवादी और एंटी-नेशनल है तो इस देश में हिंदुस्तानी कौन है? क्या केवल बीजेपी के लोग ही हिंदुस्तानी हैं? मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे डीडीसी चुनावों का भी जिक्र किया।

जब हमने डीडीसी चुनाव में भाग लेने का फैसला किया, जम्मू-कश्मीर में उत्पीड़न बढ़ गया है। PAGD के उम्मीदवारों सीमित कर दिया गया हैं और उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं है। यदि उन्हें वोट मांगने की अनुमति नहीं मिलेगी, तो उम्मीदवार चुनाव कैसे लड़ेंगे? उन्होंने आगे आर्टिकल 370 की बात करते हुए कहा कि जब तक कश्मीर मसला हल नहीं हो जाता, समस्या बनी रहेगी और बनी रहेगी। जब तक वे धारा 370 को बहाल नहीं करते तब तक समस्या का समाधान नहीं होगा। मंत्री आएंगे और जाएंगे। बस चुनाव करा देना ही समस्या का कोई हल नहीं है। बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वो मेरी पार्टी पर प्रतिबंध लगाना चाहते हैं, क्योंकि मैं अपनी आवाज उठाती हूं।

Updated : 29 Nov 2020 7:35 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top