MDH के मालिक मसाला किंग महाशय धर्मपाल का निधन
X
मुंबई : मसाला आईएनजी के नाम से जाने वाले MDH मसाले की ऐड मे सिर पर पगड़ी बांधे दिखाई देने वाले मसालों की दुनिया के किंग कहे जाने वाले महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन हो गया है। 98 साल के गुलाटी अपने मसालों का विज्ञापन भी खुद ही करते थे। पाकिस्तान के सियालकोट से बंटवारे के बाद भारत आने वाले गुलाटी को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा था।
1500 रुपये लेकर भारत आए गुलाटी ने करोड़ों का कारोबार शुरू किया ।98 साल की उम्र में उनके पास पद्मभूषण भी था।FMCG सेक्टर के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO थे MDH ग्रुप के धरमपाल गुलाटी गुलाटी रोजाना सुबह 4 बजे उठकर पंजाबी बीट्स पर डंबल से कसरत करते थे फिर फल खाते थे।
इसके बाद नेहरू पार्क में सैर करने जाते थे, दिन पराठों के साथ गुजरता था, शाम होते ही दोबारा सैर पर निकलते थे और फिर रात में मलाई और रबड़ी खाते थे उनकी इस सेहत को देखकर हर कोई हक्का बक्का रहता था लेकिन पिछले दिनों वो पहले तो कोरोना की चपेट मे आए उन्होंने कोरोना को भी मात दे दी लेकिन सुबह 5 बजकर 38 मिनट पर हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया ।