Home > News Window > अपनी ही सीट हारना ममता दीदी को नहीं हो रहा हजम, नंदीग्राम के रिजल्ट को कलकत्ता हाईकोर्ट में घसीटा

अपनी ही सीट हारना ममता दीदी को नहीं हो रहा हजम, नंदीग्राम के रिजल्ट को कलकत्ता हाईकोर्ट में घसीटा

अपनी ही सीट हारना ममता दीदी को नहीं हो रहा हजम, नंदीग्राम के रिजल्ट को कलकत्ता हाईकोर्ट में घसीटा
X

मुंबई : बंगाल का चुनाव एक ऐसा चुनाव है जो की परिणाम के बाद भी चर्चा में है, बंगाल चुनाव के परिणाम को आए महीने बीत गए लेकिन बीजेपी और टीएमसी में तानी बरकरार है, बता दे की चुनाव के नतीजे आते ये साफ हो गया की इस बार भी ममता दीदी का खेला बंगाल में चलेगा और बीजेपी को हार ही देखना पड़ेगा, लेकिन मोदी सरकार हरि जरूर थी मगर कफी साइट जीत एकर जिस्म से एक नंदीग्राम भी था, ये वही नंदीग्राम है जहां से टीएमसी की अध्यक्ष ममता बनर्जी चुनाब में उठी थी, लेकिन उन्हें हार का मजा चखना पड़ा था।

अब ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के चुनावी नतीजे (Nandigram Election Results) को कलकत्ता हाईकोर्ट में चुनौती दी है. इस मामले पर सुनवाई शुक्रवार को होगी. राज्य में तीसरी बार सत्ता पर काबिज होने वाली ममता बनर्जी की ममता बनर्जी लगातार नंदीग्राम के चुनावी नतीजे को लेकर आरोप लगाती रही हैं.

2 मई को चुनावी नतीजे आने के बाद ममता बनर्जी ने कहा था कि नंदीग्राम की जनता के फैसले को वे स्वीकार करती हैं. लेकिन मतगणना के दौरान गड़बड़ी किए जाने के मसले को लेकर वे कोर्ट जाएंगी, क्योंकि उनके पास जानकारी है कि चुनाव नतीजों के एलान के बाद कुछ मैनिपुलेशंस किए गए, जिसका वे खुलासा करेंगी.

माना जा रहा था कि ममता इसे लेकर कोर्ट का रुख कर सकती हैं. नंदीग्राम में ममता को हराने वाले नेता शुभेंदू अधिकारी इस वक्त पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं. हाल में जब पीएम नरेंद्र मोदी यास तूफान की समीक्षा बैठक के लिए पश्चिम बंगाल गए थे तब हुए विवाद के पीछे मुख्य कारण शुभेंदू अधिकारी को ही बताया गया था. दरअसल तृणमूल कांग्रेस की तरफ से कहा गया था कि ये बैठक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच होनी चाहिए. बैठक में नेता प्रतिपक्ष का कोई काम नहीं है. हालांकि बाद में केंद्र की तरफ से स्पष्ट किया गया था कि अन्य राज्यों में भी इस तरह की प्रथा पहले से रही है.

ममता बनर्जी बंगाल को तिसरी बार जीत कर वहां अपना सत्ता लगातर बरकरार रखने में कयाम रही है, चुनाव के नातिजे से साफ हो गया था की बंगाल ने प्राथमिकी टीएमसी को ही चुना है, ममता दीदी चुनान जीत तो गई थी लेकिन इसके बाद भी उन्हें चैन कहां था, क्यों कि वो बंगाल भाले ही जीत गई थी मगर अपना सीट हार गए थी।

कलकत्ता कोर्ट में ममता दीदी कि सुनवाई जो की शुक्रवार 18 जून को होनी थी अब अस्थागित हो गई हैं, ममता बनर्जी पूरी तयारी में थी मगर कोर्ट की कारवाही रुक गई हैं

Updated : 18 Jun 2021 8:04 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top