Home > News Window > राहुल गांधी की राह पर ममता बनर्जी,कहा-'मैं ब्राह्मण की बेटी'

राहुल गांधी की राह पर ममता बनर्जी,कहा-'मैं ब्राह्मण की बेटी'

राहुल गांधी की राह पर ममता बनर्जी,कहा-मैं ब्राह्मण की बेटी
X

कोलकाता। प. बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 27 मार्च को है. नंदीग्राम की धरती से सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी को ना सिर्फ ललकारा, हिंदू कार्ड नहीं खेलने की हिदायत दी. चुनावी मंच पर अपने भाषण के दौरान ममता बनर्जी दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना करती दिखीं.'मैं हिंदू की बेटी... ब्राह्मण परिवार में जन्म हुआ'। ममता ने कहा 'मेरे साथ हिंदू कार्ड मत खेलना. मैं हिंदू की बेटी हूं. ब्राह्मण परिवार में पली-बढ़ी हूं.'

ममता बनर्जी ने आगे कहा 'यदि हिंदू कार्ड ही खेलना है, तो पहले तय कर लो कि तुम अच्छे हिंदू हो या नहीं हो.' इस दौरान सीएम ममता बनर्जी ने दुर्गा पाठ और भगवान शिव की आराधना भी किया. उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों के सामने देवी की आराधना की. कई मंत्रोच्चार किए और हर मंत्रोच्चार के बाद मौजूद जनता से पूछा- खेला होबे? 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने भी हिंदू कार्ड खेलने की कोशिश की थी. उस दौरान राहुल गांधी ने खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कह डाला था. राहुल गांधी कई मंदिरों में सिर झुकाते नजर आ गए थे।

Updated : 9 March 2021 2:53 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top