Home > News Window > CM ममता को झटके पर झटका,खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा

CM ममता को झटके पर झटका,खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा

CM ममता को झटके पर झटका,खेल मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला का इस्तीफा
X

कोलकाता। शुभेंदु अधिकारी के बाद अब पश्चिम बंगाल के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद छोड़ दिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी व राज्य के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस्तीफा पत्र सौंपा है। लक्ष्मी रतन शुक्ला ने मंत्री पद छोड़ने के साथ ही यह भी कहा है कि वह राजनीति से संन्यास लेना चाहते हैं और फिर से क्रिकेट जगत में लौटना चाहते हैं. लक्ष्मी रतन शुक्ला ने फिलहाल सिर्फ मंत्री पद छोड़ा है।

उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इस संबंध में तृणमूल कांग्रेस सांसद व प्रवक्ता सौगत राय ने कहा कि लक्ष्मी रतन शुक्ला के इस कदम से काफी दुखी हैं. किस कारण से उन्होंने यह पद छोड़ा है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अपनी समस्याओं को लेकर उन्होंने किसी से कोई बात भी नहीं की है. उन्होंने कहा कि ऐसा कदम उठाने से पहले उन्हें पार्टी नेतृत्व से बातचीत करनी चाहिए।

Updated : 2021-01-05T16:06:55+05:30
Tags:    
Next Story
Share it
Top