Home > News Window > ममता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- मुख्य सचिव को दिल्ली नहीं भेज सकते

ममता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- मुख्य सचिव को दिल्ली नहीं भेज सकते

ममता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, कहा- मुख्य सचिव को दिल्ली नहीं भेज सकते
X

मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि वो राज्य के मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय को दिल्ली नहीं भेज सकती हैं।

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा है - "इस बेहद ही महत्वपूर्ण वक़्त में जब पश्चिम बंगाल सरकार को अपने मुख्य सचिव की जरूरत है, वो उन्हें रिलीज़ नहीं कर सकती और न ही कर रही है।"

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वो अपने इस आदेश को वापस लें। साथ ही इस फ़ैसले पर फिर से विचार करें।

मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के बीच इस मुद्दे में टकराव लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

पिछले दिनों यास चक्रवाती तूफ़ान से मची तबाही के बाद हालातों का जायज़ा लेने पहुँचे प्रधानमंत्री की बैठक से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय मौजूद नहीं थे।




इस फोटो को सोशल मीडिया पर बहुत साझा किया जा रहा है

इसके बाद ही केंद्र की ओर से आलापन बंद्योपाध्याय को प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली आने का आदेश दिया गया था। जिससे हालात और बिगड़ गए थे। जिसका CM ममता बनर्जी खुद और बीजेपी की विरोधी पार्टियाँ आलोचना कर रही हैं।

इन्हीं सब विवादों के बाद से ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव में हार के बाद से तिलमिलाई हुई है और उनकी सरकार को लगातार परेशान कर रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री की मीटिंग से अपने नदारद रहने के फ़ैसले को सही ठहराते हुए कहा कि ये बैठक मुख्यमंत्री के साथ होनी थी लेकिन बैठक में राज्यपाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी को बुलाकर इसे राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया गया।

विधानसभा चुनावों में ममता बनर्जी के ख़िलाफ़ बग़ावत करने वाले शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट पर एक नज़दीकी मुक़ाबले में जीत हासिल करते हुए ममता को हराया था। बीजेपी ने बाद में उन्हें सदन में अपना नेता बनाया था।

Updated : 31 May 2021 2:21 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top