- अमिताभ बच्चन से मिले नितिन गडकरी
- किसानों को डीजल पर सब्सिडी देने पर जल्द फैसला करे राज्य सरकार
- रायगढ़ में संदिग्ध बोट मिलीं, घातक हथियार बरामद सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्न
- 7 भारतीय और 1 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को किया ब्लॉक, सरकार की बड़ी कार्रवाई
- अंत: बीड के पुलिस उप अधीक्षक का तबादला कर दिया गया है....
- पालघर जिले में हाथी रोग नियंत्रण को लेकर अजित पवार के सवाल का जवाब नहीं दे पाए, एकनाथ शिंदे सरकार के स्वास्थ्य मंत्री जाहिर की असमर्थता
- सैयामी खेर अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए प्रतीक गांधी के साथ नज़र आएंगी
- बेस्ट की इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सितंबर से सड़कों पर उतरेगी, यह यह तस्वीर
- बाढ़ प्रभावित सूखाग्रस्त घोषित करें नहीं कुर्सियों खाली करें... ईडी सरकार हाय हाय.. का आज भी नारा.
- ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हुआ मकान, मैक्स महाराष्ट्र पर लाइव वीडियो

ममता ने नंदीग्राम सीट हारने के बाद कहा , कोर्ट जाऊंगी, हेरफेर हुई है
X
पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में फिर से अपना परचम तो लहरा दिया है लेकिन ममता नंदीग्राम में अपनी सीट नहीं बचा पायी और ये एक बड़ा में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। ममता बनर्जी और कभी उनके खास सिपहसलार रहे सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर रही। शुरुआती रुझानों में जहां अधिकारी ममता से आगे निकलते नजर आए, वहीं बाद में ममता को भी आगे निकलते देखा गया। पहले खबर आयी की ममता ने सुवेंदु अधिकारी को 1200 वोटों से हरा दिया लेकिन कुछ देर बात पता चला की सुवेंदु अधिकारी नहीं बल्कि ममता बनर्जी की हार हुई है हैं। सुवेंदु अधिकारी ने ममता को 1622 मतों से हरा दिया है।
नंदीग्राम के चुनावी नतीजे सामने आने के बाद मीडिया से वार्ता में ममता बनर्जी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। उनसे जब हार को लेकर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोग जो भी जनादेश देंगे मैं उसे स्वीकार करती हूं। मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं कोर्ट जाऊंगी, हेरफेर हुई है ममता ने ये भी कहा है.