Home > News Window > जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का आतंकी मुदसिर पंडित

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का आतंकी मुदसिर पंडित

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में मारा गया लश्कर का आतंकी मुदसिर पंडित
X

मुंबई : सोमवार यानि आज जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। रविवाद शाम से जारी एनकाउंटर में लश्कर के टॉप कमांडर मुदसिर पंडित के साथ ही दो अन्य आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि टिप मिलने के बाद तांत्रेपुरा में यह एनकाउंटर शुरू किया गया था। इसको सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

साथ ही आपको बता दें कि कश्मीर पुलिस चीफ विजय कुमार ने बताया कि आतंकी मुदसिर पंडित तीन पुलिसकर्मियों, दो पार्षदों और दो नागरिकों की हत्या का आरोपी था। इसके अलावा उस पर कई सीमा संबंधित अपराधों का भी आरोप था। बीते कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर की पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीमें सोपोर इलाके में संयुक्त अभियान चला रही है। इसी के साथ 12 जून को सोपोर में हुए आतंकी हमले के बाद यह अभियान चलाया जा रहा है। इस हमले में दो पुलिसवालों और दो आम नागरिकों की जान चली गई थी।

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि पिछले 3 महीनों में सोपोर में 2 बड़े हमले हुए जिसमें 2 कांस्टेबल, 3 पुलिसकर्मी और 2 नागरिक मारे गए थे। उसमें ये ही आतंकवादी मुदासिर पंडित शामिल था। एक पाकिस्तानी आतंकवादी अब्दुल्ला असरार और एक और खुर्शीद मिर्जू तीनों शामिल थे। कल शाम तलाशी अभियान शुरू हुआ।

एनकाउंटर में मारा गया लश्कूर का आतंकी मुदसिर पंडित

विजय कुमार ने आगे बताया कि आतंकवादियों ने अंदर से अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें सेना के एक जवान को गोली लग गई। मुठभेड़ में तीनों आतंकी मारे गए हैं। तीनों का संबंध लश्कर ए तैयबा से है। मुदासिर पंडित बहुत हार्डकोर आतंकी है जो पिछले 2 साल से सोपोर में सक्रिय रहा।

Updated : 21 Jun 2021 1:14 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top