Home > News Window > कल से पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, पर मंदिर रहेंगे बंद

कल से पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, पर मंदिर रहेंगे बंद

कल से पटरी पर दौड़ेगी मुंबई मेट्रो, पर मंदिर रहेंगे बंद
X

मुंबई। 'मिशन बिगिन अगेन' के तहत महाराष्ट्र में कल से मुंबई मेट्रो का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। राज्य की सरकारी और प्राइवेट लाइब्रेरी को फिर से खोलने की मंजूरी भी राज्य सरकार की ओर से मिल गई है। बुधवार को राज्य सरकार ने अनलॉक की नई गाइडलाइन्स जारी की है। कंटेनमेंट जोन से बाहर आने वाली दुकानों को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोलने की मंजूरी दे दी गई है। अभी भी मंदिर और सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। मेट्रो और लाइब्रेरी खोलने को लेकर जल्द एसओपी जारी हो सकती है। तब तक केंद्र की गाइडलाइन के हिसाब से इनका संचालन होगा। मेट्रो रेल के संचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन समेत नियमों का पूरा ध्यान रखना होगा।

मेट्रो का संचालन किस फ्रीक्वेंसी में होगा, इसे लेकर भी जल्द विस्तृत सूचना दे दी जाएगी। नई गाइडलाइन्स में यह भी स्पष्ट किया गया है कि राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और कोचिंग इंस्टिट्यूट 31 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। इसके बाद सरकार कोरोना की स्थिति को देखते हुए स्कूल कॉलेज खोलने पर विचार विचार करेगी। नए नियमों के बावजूद महाराष्ट्र में फिलहाल किसी राजनीतिक कार्यक्रम की इजाजत नहीं दी जाएगी। वैवाहिक समारोहों या अंतिम यात्राओं में 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। 15 अक्टूबर के बाद महाराष्ट्र में स्थानीय बाजारों को भी खोलने की इजाजत दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में आने वाले बाजार फिलहाल बंद रहेंगे।

Updated : 14 Oct 2020 2:31 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top