Home > News Window > Drugs Case:मुच्छड़ पानवाला के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दामाद NCB के मकड़जाल में

Drugs Case:मुच्छड़ पानवाला के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दामाद NCB के मकड़जाल में

Drugs Case:मुच्छड़ पानवाला के बाद महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक का दामाद NCB के मकड़जाल में
X

मुंबई। 200 किलो ड्रग जब्त करने के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया है. समीर खान की शादी, नवाब मलिक की बेटी निलोफर के साथ हुई है. एनसीबी के मुताबिक, समीर खान और करन सजनानी के बीच 20 हजार रुपये की लेन-देन हुई थी. एनसीबी का कहना है कि करन सजनानी और समीर खान के बीच गूगल पे के जरिए 20000 रुपये का लेनदेन हुआ है.

एजेंसी को शक है कि यह लेन-देन ड्रग को लेकर की गई थी. उसी का सत्यापन करने के लिए समीर खान को बुलाया गया है. ड्रग केस में एनसीबी की रडार पर कई लोग हैं. एनसीबी ने मुंबई के मुच्छड़ पानवाला रामकुमार तिवारी को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने सोमवार को मुच्छड़ पानवाला के मालिक जयशंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी से कई घंटे तक पूछताछ की थी. रामकुमार तिवारी, जयशंकर तिवारी का छोटा भाई है. रामकुमार तिवारी और जयशंकर तिवारी दक्षिण मुंबई के पॉश इलाके कैंप कॉर्नर में पान की दुकान चलाते हैं. जय शंकर तिवारी और रामकुमार तिवारी 6-6 महीने तक पान की दुकान चलाते हैं. इस पान दुकान में बॉलीवुड और उद्योग जगत की मशहूर हस्तियां पान खाने आती हैं.

Updated : 13 Jan 2021 1:38 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top