Home > News Window > भाजपा पर भड़के अनिल देशमुख, कहा- महाराष्ट्र ने ऐसी राजनीति नहीं देखी कभी

भाजपा पर भड़के अनिल देशमुख, कहा- महाराष्ट्र ने ऐसी राजनीति नहीं देखी कभी

भाजपा के विरोध में बोलने वालों को करना पड़ रहा है ईडी-CBI का सामना

भाजपा पर भड़के अनिल देशमुख, कहा- महाराष्ट्र ने ऐसी राजनीति नहीं देखी कभी
X

मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने केंद्र पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा की नीतियों या नेताओं के खिलाफ बोलने वालों को केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है। ईडी ने पीएमसी बैंक धन शोधन मामले में शिवसेना के सांसद संजय राउत की पत्नी को 29 दिसंबर को तलब किया है। राकांपा के वरिष्ठ नेता देशमुख ने कहा कि महाराष्ट्र में ''राजनीतिक मकसद'' से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल पहले कभी नहीं हुआ था।

''भाजपा के नेताओं या उनकी नीतियों के खिलाफ बोलने वालों को ईडी या सीबीआई का सामना करना पड़ रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो की बात है, हमने फैसला किया था कि एजेंसी को महाराष्ट्र में किसी भी तरह की जांच के पहले राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी।''देशमुख ने कहा, ''हालांकि, ईडी को जांच के आदेश देने का अधिकार उनके (केंद्र सरकार के) पास है पर राजनीतिक मकसद से इन अधिकारों का इस्तेमाल महाराष्ट्र में पहले कभी नहीं हुआ था।

''वह संजय राउत की पत्नी को पूछताछ के लिए ईडी द्वारा तलब किए जाने के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे।इस बीच राकांपा के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने संवाददाताओं से कहा कि अब कई लोगों को ईडी के नोटिस मिल रहे हैं। ''इसके (ऐसे नोटिस मिलने के) पीछे राजनीतिक कारण हो सकते हैं या कुछ और भी...। जो भी हो, तथ्य सामने आएंगे।

Updated : 28 Dec 2020 2:52 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top