Home > News Window > महाराष्ट्र सरकार का फरमान, जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर न आएं सरकारी कर्मचारी

महाराष्ट्र सरकार का फरमान, जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर न आएं सरकारी कर्मचारी

महाराष्ट्र सरकार का फरमान, जींस-टीशर्ट पहनकर दफ्तर न आएं सरकारी कर्मचारी
X

मुंबई। महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने अपने कर्मचारियों को आदेश दिया है कि दफ्तर में जींस और टीशर्ट पहनकर न आएं। सरकार ने कहा है कि स्थायी और संविदा कर्मचारी सचिवालय और सरकारी दफ्तरों में जींस-टी शर्ट पहनकर न आएं. कर्मचारियों को प्रोफेशनल दिखने के लिए फॉर्मल कपड़े पहनने का आदेश दिया गया है. इससे पहले भी अलग-अलग राज्यों से कर्मचारियों को जींस-टीशर्ट न पहनने के आदेश की खबरें आती रही हैं.

2018 में राजस्थान सरकार ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया था. श्रम विभाग के कमिश्वर द्वारा जारी की गई अधिसूचना में कहा गया था कि दफ्तर में जींस-टीशर्ट पहनकर न आएं.इससे पहले झारखंड, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी ऐसे आदेश दिए जा चुके हैं. साल 2012 में यूपी की अखिलेश सरकार ने भी सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल कपड़ों में आने का आदेश दिया था. हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी परिसंघ की तरफ से इस आदेश का विरोध भी किया गया था. कर्मचारी परिसंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा था कि जींस और टी शर्ट को पूरी दुनिया पहनती है. दफ्तर में इसे पहन कर आने से काम पर क्या फर्क पड़ेगा।


Updated : 11 Dec 2020 7:14 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top