शीतकालीन सत्र में नहीं होगा महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव
X
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर राज्यपाल और महाविकास आघाडी में सरकार बनाम के बीच संघर्ष चल रहा है. अधिवेशन का आज आखिरी दिन होने के चलते विधानसभा अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए महाराष्ट्र विकास आघाडी हर कोशिश कर रही है लेकिन फिलहाल ोी ठोस निर्णय सामने नहीं आया है
महाविकास अघाड़ी सरकार के नेताओ ने बैठक में निर्णय लिया है कि आज विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार आज शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन होने के कारण महाविकास अघाड़ी सरकार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने पर अड़ी थी हालांकि माविआ सरकार की ओर से राज्यपाल को लिखे गए पत्र पर राज्यपाल की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है और अगर उसके बाद राज्यपाल की अनुमति के बिना चुनाव कराया गया तो कानूनी मामले में उलझना पड सकता है इसलिए राज्य सरकार ने आज चुनाव नहीं कराने का फैसला किया है.
राज्यपाल में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भेजा है और पत्र में राज्यपाल ने क्या जवाब दिया है फिलहाल इस मामले पर सरकार की और से कोई बयान नहीं आया है.