Home > News Window > Monsoon Session: हंगामे के कारण लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Monsoon Session: हंगामे के कारण लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

Monsoon Session: हंगामे के कारण लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित
X

मुंबई : पिछले कुछ दिनों से शुरु हुए मानसून सत्र में लगातार हंगामा देखने को मिल रहा है। सरकार और विपक्ष के बीच इस तकरार की वजह से संसद का सत्र लगातार हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, महंगाई, कृषि बिल जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है और सरकार पर जमकर हमला कर रहा है।

बता दें कि संसद के मानसून सत्र का तीसरा हफ्ता भी हंगामेदार रहा। पूरे हप्ते में एक भी दिन ऐसा नहीं रहा जिस दिन सदन में हंगामा देखने को ना मिला हो।

सोमवार से शुक्रवार तक जब-जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई वैसे ही सदन में विपक्ष की ओर से जोरदार हंगामा किया गया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया।

जहां एक ओर विपक्ष पेगासस जासूसी विवाद और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की मांग करता तो वहीं विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव नोटिस खारिज किए जाते रहे।

राज्यसभा की कार्यवाही 9 अगस्त तक की गई स्थगित

राज्यसभा में पूरा सप्ताह हंगामा होता रहा, कुछ बिल तो पास हुए लेकिन ज्यादातर वक्त सदन स्थगित ही रहा। शुक्रवार को भी जब सदन की कार्यवाही शुरु हुई तब विपक्ष की ओर से जमकर शोरगुल किया गया, जिसके बाद सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। अब सदन की कार्यवाही 9 अगस्त सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगी।

बता दें कि आज शुक्रवार को भी दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। हालांकि लोकसभा से दो बिल पारित किए गए। हंगामे के कारण दोनों ही सदन की कार्यवाही को सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

Updated : 6 Aug 2021 10:47 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top