कश्मीर में प्रवासी बिहारियों के मौत को लेकर LJP नेता चिराग ने चिंता जताई और सीएम को लिखा खत
X
मुंबई : इन दिनों जम्मू कश्मीर में हालात बेहद नाज़ुक दौर से गुजर रहे है आये दिन आतंकवादी जाति को देखकर या फिर दूसरे राज्य से काम करने आये प्रवासी को टारगेट बनाकर उनकी हत्या कर रहे है.हालही में जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरी लोगो को टारगेट कर आतंकवादी उनकी हत्या करते दिख रहे है. इसी बीच...हालही में हुए एक घटना ने पुरे देश को हिला कर रख दिया गैर कश्मीरी के अलावा जम्मू कश्मीर में काम करने गए बिहार प्रवासी मजदूरों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने चिंता जताई है और इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने प्रवासी बिहारियों की कश्मीर में हत्या को लेकर चिंता जताई और मुख्यमंत्री से मृतकों के परिवारों की मदद की अपील की है। पत्र के माध्यम से चिराग ने सीएम को संवेदनशून्य बताया है और कहा अभी तक किसी प्रकार कोई कारवाई नहीं की गयी है। आगे उन्होंने कहा ''प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाना बेहद असंवेदन और अमानवीय है."
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर कश्मीर में रोजी रोजगार के लिए बिहार से गए प्रवासी बिहारियों की हत्या पर चिंता जताई एवं मुख्यमंत्री जी से इस पत्र को संज्ञान में लेकर मृतकों के परिवार की मदद के लिए गुजारिश की। pic.twitter.com/y8GpQHU763
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) October 18, 2021
सवाल उठाते हुए आगे चिराग पासवान ने लिखा, "आपके द्वारा केवल दो लाख रूपये का मुआवजा मृतक के फैमिली को देने की घोषणा यह अत्यंत चिंता की बात है, जो व्यक्ति अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था, उसकी हत्या के पश्चात आपके द्वारा दो लाख रुपये की घोषणा सरकार की मानवीय संवेदनशून्यता को दिखाता है." यह पत्र लोक जनशक्ति पार्टी के आधिकारिक टवीटर अकाउंट से शेयर किया गया है।
साथ ही चिराग ने प्रवासी मंत्रालय गठन की मांग की जिससे प्रवासियों को कठिनाई न हो और असुरक्षित महसूस न हो, ऐसा अपने पत्र में चिराग ने कहा है।बता दे कि सेना और आतंकवादियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है और अब कई आतंकियों को सेना ने मार गिराया है।