Home > News Window > Corona Update : देश में पिछले 11 दिनों से आ रहे 01 लाख से कम मामले, रिकवरी दर हुई 96 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona Update : देश में पिछले 11 दिनों से आ रहे 01 लाख से कम मामले, रिकवरी दर हुई 96 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय

Corona Update : देश में पिछले 11 दिनों से आ रहे 01 लाख से कम मामले, रिकवरी दर हुई 96 फीसदी- स्वास्थ्य मंत्रालय
X

मुंबई : भारत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर लगातार कम होता दिखाई दे रहा है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि देश में कोरोना का खतरा कम हो गया है। दरअसल, कोरोना की दूसरी लहर में फिलहाल संक्रमितों के दैनिक मामले भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी चिंता का कारण बनी हुई है।

आइए जानते हैं आंकड़े-

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोविड वायरस के 62,480 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 1587 मरीजों की मौत हो चुकी है। अगर बात करें वैक्सीनेशन की तो अब तक 22 करोड़ से अधिक लोगों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि 22 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है वहीं 5 करोड़ से अधिक लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है।

वैक्सीन चुके लोगों को कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80 % कम-डॉ वीके पॉल

गौरतलब है कि जो लोग करोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं उनको कोरोना होने पर अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80 फीसदी कम है। इस संबंध में नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल ने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि टीका लेने वाले व्यक्तियों में अस्पताल में भर्ती होने की संभावना 75-80 फीसदी कम होती है। ऐसे व्यक्तियों को ऑक्सीजन समर्थन की आवश्यकता होने की संभावना लगभग 8 फीसदी है और टीकाकरण वाले व्यक्तियों में आईसीयू में प्रवेश का जोखिम केवल 6 फीसदी है।

बीते 3 दिनों में एक्टिव केसों में 114000 की कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 7,98,656 हो गई है। बीते 3 दिनों में सक्रिय मामलों में 1,14,000 की कमी आई है। अब रिकवरी दर बढ़कर 96 फीसदी हो गई है। हम हर रोज 18.4 लाख कोरोना टेस्ट कर रहे हैं।''

पिछले 11 दिनों से 01 लाख से कम केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आगे कहा, बीते 24 घंटे में देश में 62,480 नए केस सामने आए हैं। पिछले 11 दिनों से 01 लाख से कम केस रिपोर्ट हो रहे हैं। जबकि रिकवरी दर 96 फीसदी तक पहुंच गई है।

Updated : 18 Jun 2021 12:54 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top