लखीमपुर खीरी मामला : मंत्री की गिरफ्तारी को लेकर किसान मोर्चा करेगा रेल रोको आंदोलन और लखनऊ में महापंचायत
X
मुंबई : उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए किसानों के मौत का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक किसान संघटनो के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, और 18 अक्टूबर को रेल रोको आंदोलन कर करेंगे। ऐसा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है। संयुक्त किसान मोर्चा ने केंद्रीय गृह मंत्री अजय मिश्रा और उनके बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही किसान यूपी के लखनऊ में महापंचायत भी करेंगे।
कब हुई हिंसा वाली घटना ?
यह घटना 3 अक्टूबर को यूपी के लखीमपुर जिले के तिकुनिया कस्बे में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा से जुड़े लोगो के द्वारा कार से कुचल देने से किसान समेत पत्रकर की भी मौके पर मौत हो गयी थी। इस घटना में कुल आठ लोगो की मौत हुई जिनके नाम कुछ इस प्रकार से 1- रमन कश्यप ( स्थानीय पत्रकार), 2- दलजीत सिंह (32) पुत्र हरजीत सिंह- नापपारा, बहराइच (किसान), 3- गुरविंदर सिंह (20) पुत्र सत्यवीर सिंह- नानपारा, बहराइच, 4- लवप्रीत सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह- चौखडा फार्म मझगईं (किसान),
5- छत्र सिंह पुत्र अज्ञात (किसान), 6- शुभम मिश्र पुत्र विजय कुमार मिश्र, (बीजेपी नेता), 7- हरिओम मिश्र पुत्र परसेहरा, फरधान (अजय मिश्रा का ड्राइवर), 8- श्यामसुंदर पुत्र बालक राम सिंघहा, कलां सिंगाही (बीजेपी कार्यकर्ता) है।
इस घटना में 4 किसानों और एक पत्रकर की मौत कार से कुचलने से हुई थी, जबकि घटना स्थल पर मौजूद भीड़ ने कार में बैठे 3 लोगो को पिट पिट कर मार डाला था। इस हिंसा में कुल 8 लोग मारे गए थे।