Home > News Window > जानिए गुरु नानक जयंती कब है और क्यों मनाई जाती है ?

जानिए गुरु नानक जयंती कब है और क्यों मनाई जाती है ?

जानिए गुरु नानक जयंती कब है और क्यों मनाई जाती है ?
X

कल गुरु नानक देव की जयंती है और यह इस बार 19 नवंबर 2021, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है, सिख समुदाय में इस पर्व का बड़ा महत्त्व होता है, और सिख समुदाय इस पर्व को धूमधाम से मनाते है, गुरु नानक जयंती जिसे गुरुपुरब भी कहा जाता है, सिख समुदाय दुनिया भर गुरुद्वारों को लाइट और दीयों से सजाया जाता है, इस दिन समुदाय के लोग पूरे समय प्रार्थना करते है और एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं व् सेवा करते है। लोग गुरु देव के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते है। यह आमतौर पर दिवाली के 15 दिन बाद पड़ता है।

गुरु नानक क्यों मनाया जाता है...

गुरु नानक जी की जयंती गुरु नानक की जन्मदिन की ख़ुशी में मनाया जाता है, गुरु नानक जी का जन्म 1469 में राय भोई की तलवंडी नामक जगह पर हुआ था, जो अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित ननकाना साहिब में है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक मास की पूर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है.बता दे कि सिख के राजा महाराजा रणजीत सिंह ने गुरुद्वारा ननकाना साहिब का निर्माण करवाया था।

Updated : 18 Nov 2021 1:30 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top