जानिए कितनी वृद्धि हुई पेट्रोल - डीजल के दाम में
X
मुंबई : आये दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है, देश के कई राज्यों में 100 के आंकड़े को पार कर लिया है. पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि के बाद अब डीजल की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रहा है.बता दे कि भारतीय तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.79 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 110.75 रूपये प्रति लीटर है.
वही दिल्ली में डीजल कीमत 93.52 रूपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड उचाई पर पहुंच चुकी है। जबकि मुंबई में डीजल की कीमत 13 अक्टूबर से 101.40 रूपये प्रति लीटर पर स्थिर पर है। देश के कई राज्यों में जैसे केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र,ओडिशा, आंध्र प्रदेश,तेलंगाना, गुजरात, छत्तीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और लेह में डीजल ने 100 के आंकड़े को पार कर लिया है।
अगर इसी महीने की बात करे तो आज और 13 अक्टूबर छोड़कर अन्य सभी दिन तेल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों ने ईंधन की नई कीमतें जारी करते हुए आज यानी गुरुवार को फिर से पेट्रोल-डीजल के कींमतों में 35-35 पैसे का इजाफा कर दिया है.