Home > News Window > UP में एंट्री करेंगे अरविंद केजरीवाल,28 को फूकेंगे आंदोलन का बिगुल

UP में एंट्री करेंगे अरविंद केजरीवाल,28 को फूकेंगे आंदोलन का बिगुल

UP में एंट्री करेंगे अरविंद केजरीवाल,28 को फूकेंगे आंदोलन का बिगुल
X

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में किसानों के समर्थन में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को Delhi के CM Arvind Kejriwal संबोधित करेंगे. यह किसान महापंचायत 28 फरवरी को होगी. केजरीवाल दो बार दिल्ली के सिंधु बॉर्डर का दौरा कर चुके हैं और उन्होंने किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है. सिंघु बॉर्डर किसानों के विरोध प्रदर्शन का एक प्रमुख स्थल है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि उनका मेरठ आने का मकसद अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत करके किसान महापंचायत को सफल बनाना है.

आम आदमी पार्टी के नेता ने केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कहा कि यह कानून किसान का डेथ वारंट पर साइन है. डेथ वारंट पर संशोधन नहीं होता बल्कि उसे वापस लिया जाता है.उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी भी मैदान में आने के लिए तैयार है और उसी के लिए चुनावी माहौल बनाया जा रहा है. जबकि किसान राजनीति के जरिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तर प्रदेश एंट्री करने के मूड में हैं. सांसद संजय सिंह ने कहा कि मेरठ आंदोलन की धरती है और सीएम केजरीवाल भी इसी धरती से आंदोलन का बिगुल फूकेंगे।

Updated : 16 Feb 2021 8:25 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top