Kisan Andolan:किसको कहा दिग्विजय सिंह ने पहले लड़े थे गोरों से,अब लड़ेंगे चोरों से
X
भोपाल। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के आंदोलन का 67वां दिन है. कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसान, कानूनों को रद्द करने से कम पर मानने को तैयार नहीं हैं. इस बीच, विपक्षी दल और उनके नेता भी सरकार को कटघरे में खड़े करने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा किया यदि महात्मा गांधी होते तो किसानों के पक्ष में सत्याग्रह करते होते, फिर बीजेपी-संघ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया होता. दिग्विजय सिंह ने रविवार को अपने ट्वीट में लिखा,
"यदि बापू होते तो किसानों के पक्ष में सत्याग्रह करते होते, फिर भाजपा/संघ द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया होता. भाजपा/संघ हमें फिर से लोकतंत्र से एकतंत्र की तरफ़ ले जा रही है, पर घबराने की बात नहीं है क्योंकि "पहले लड़े थे गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से"।