Home > News Window > Kisan Aandolan "सियासत तू है कमाल,बिछाकर कंटीले तार,कहती है आ करें बात":अखिलेश का ट्वीट

Kisan Aandolan "सियासत तू है कमाल,बिछाकर कंटीले तार,कहती है आ करें बात":अखिलेश का ट्वीट

Kisan Aandolan सियासत तू है कमाल,बिछाकर कंटीले तार,कहती है आ करें बात:अखिलेश का ट्वीट
X

लखनऊ. दिल्ली पुलिस पुलिस कई नए तरीकों से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने में जुटी है. कहीं कंटीलें तारों से लेकर पक्‍की दीवार बनाई जा रही हैं, तो कहीं सड़क पर लंबी-लंबी कीलें लगा दी गई हैं, जिससे किसान पैदल या ट्रैक्‍टर के साथ एंट्री न ले सकें. सोशल मीडिया पर इन तरीकों को चर्चाएं गर्म हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस कवायद को लेकर शायराना अंदाज में ट्वीट किया और बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट किया है, "सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कंटीले तार, कहती है आ करें बात" इसके बाद उन्होंने दो हैशटैग किसान और नहीं चाहिए भाजपा लिखा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने किसानों को राजधानी में आने से रोकने के लिए कई तरीके अपनाए हैं, जिनमें सड़कों पर कीलें, दो फुट मोटी दीवार, कंटीले तार, तलवार जैसे दिखने वाले डंडे और बाजूबंद और बॉर्डर पर इंटरनेट बंद प्रमुख हैं.

दिल्‍ली पुलिस ने गाजीपुर समेत दूसरे बॉर्डर बार्डरों पर दिल्‍ली की ओर आने वाली सड़कों पर कीलें लगवा दी हैं. ये कीलें एक-एक फुट तक लंबी हैं. रोड खुदवा कर सीमेंट से ऐसी लगवाई हैं, जिससे इन्हें तोड़ा न जा सके. कहीं लोहे की मोटी चादर में वेल्डिंग कराकर इन चादरों को बिछवा दिया गया है

ताक‍ि किसान के ट्रैक्‍टर किसी भी हाल में प्रवेश न कर पाएं. अगर पार करने की कोशिश करेंगे तो ट्रैक्‍टर पंचर हो जाएंगे.इसी तरह पुलिस ने बॉर्डर इलाकों में दो-दो फुट मोटी कंक्रीट की दीवार बनवा दी है. इनकी उंचाई तीन-तीन फुट है. ये दीवार इतनी मोटी और मजबूत बनवाई हैं क‍ि ट्रैक्‍टर की टक्‍कर से टूटे नहीं।

Updated : 2 Feb 2021 10:21 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top