मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में किरण खेर की हुई बोन सर्जरी
तीन घंटे चली बोन सर्जरी
MaxMaharashtra Hindi | 28 May 2021 10:00 AM IST
X
X
मुंबई : चंडीगढ़ से भाजपा सांसद बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर गुरुवार को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हुई जहा पर उनकी यहां उनकी बोन सर्जरी की गई. इस सर्जरी में बोन मेरो से कैंसर संबंधी बोन निकाली गयी। किरण की सर्जरी लगभग तीन घंटे तक चली। जिस वक्त सर्जरी की गयी अभिनेता पति अनुपम खेर भी अस्पताल में मौजूद थे
किरण खेर को कैंसर होने की बात 1 अप्रैल को मीडिया के सामने आई थी जिसके बाद अनुपम खेर ने बताया था कि किरण माइलोमा से पीड़ित हैं जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है।
अब किरण खेर की सर्जरी के बाद किरण की तबियत कैसी है किरण के सभी शुभचिंतक जानना चाहते होंगे अब अस्पताल प्रसाशन या अनुपम खेर के परिवार की और से क्या बयान आता है इसका सभी को इंतज़ार रहेगा.
सर्जरी के कुछ ही दिन पहले किरण को वैक्सीनेशन के दौरान लोगो ने देखा था.
Updated : 28 May 2021 10:00 AM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire