Home > News Window > खइके पान बनारस वाला..चुनाव बा, मुफ्त में खा लो बाबू 'बिहारी पान'

खइके पान बनारस वाला..चुनाव बा, मुफ्त में खा लो बाबू 'बिहारी पान'

खइके पान बनारस वाला..चुनाव बा, मुफ्त में खा लो बाबू बिहारी पान
X
सोशल media

वाराणसी। बिहार के चुनाव का असर अब पड़ोसी राज्य यूपी के बनारस शहर में दिख रहा है. वाराणसी में बिहार के लोगों को बनारसी पान के साथ दुकानों पर बिहारी पान मुफ्त में खिलाया जा रहा है, ताकि मतदान को बढ़ावा मिले। बिहार से वाराणसी आने वाले बिहारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह पान मुफ्त में खिलाया जा रहा है. शिक्षा, व्यापार और स्वास्थ्य के मकसद से हजारों लोग रोजाना बिहार से वाराणसी आते जाते हैं. इसके अलावा बिहार के लोग अस्थाई रूप से वाराणसी में रहते भी हैं.

ये लोग बिहारी पान खिलाने वाले दुकानदार के प्रति आकर्षित होकर भी पान का लुत्फ ले रहे हैं. बिहार से बनारस आने वालों ने आवाहान किया कि देश दुनिया के कोने-कोने में फैले बिहारी भाइयों को भी सबक लेना चाहिए कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर बिहार आएं और वोट करें. मुफ्त में बिहारी पान खिलाने की मुहिम शुरू करने वाले पवन चौरसिया की छोटी सी दुकान शहर के चौक इलाके में है। उन्होंने बताया कि रोजाना काफी तादाद में बिहार से लोग वाराणसी आते हैं और यहां अस्थाई रूप से रहते भी हैं. उन्हीं मतदाताओं को जागरूक करने के मकसद से मुफ्त में बिहारी पान खिलाया जा रहा है।

Updated : 24 Oct 2020 6:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top