Home > News Window > मुझ पर रखी जा रही नजर,घर के बाहर तैनात जवान हटा दें: महुआ

मुझ पर रखी जा रही नजर,घर के बाहर तैनात जवान हटा दें: महुआ

मुझ पर रखी जा रही नजर,घर के बाहर तैनात जवान हटा दें: महुआ
X

नई दिल्ली। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने घर के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती का विरोध किया। कहीं इनकी तैनाती उन पर निगरानी रखने के लिए तो नहीं की गई है। उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को चिट्‌ठी लिखी। उन्होंने तत्काल इन्हें हटाने की भी मांग की। बाराखंबा रोड पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर 12 फरवरी को मुझसे मिलने आए थे। उसके बाद से बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 3 जवान असॉल्ट राइफल के साथ उनके घर के बाहर तैनात कर दिए गए।' 'वे मेरे घर आने-जाने वालों की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं।

मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे मेरी निगरानी की जा रही है।'मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि निजता का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और इस देश का नागरिक होने के नाते भारत का संविधान मुझे इसकी गारंटी देता है। इस देश की आम नागरिक होने के नाते न तो मैंने ऐसी सुरक्षा मांगी है और न ही मैं चाहती हूं। इसलिए आपसे आग्रह है कि इन सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया जाए। TMC सांसद ने सोशल मीडिया पर अपनी चिट्‌ठी शेयर की। उन्होंने इसे गृह मंत्री अमित शाह और गृह मंत्रालय को भी टैग किया।

Updated : 14 Feb 2021 1:46 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top