कंगना ने उद्धव सरकार को बताया-गुंडा, बार-रेस्त्रां खोला,पर मंदिर बंद
X
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर मंगलवार को एक बार फिर से निशाना साधा है। कंगना ने महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को लेकर खड़े हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मुंबई में बार-रेस्त्रां खोलने और मंदिर बंद रखने को लेकर ट्वीट किया। कंगना ने उद्धव ठाकरे सरकार को गुंडा सरकार बताया है। धार्मिक स्थलों के विवाद पर एक्ट्रेस कंगना ने ट्वीट किया, "अच्छा लगा सुनकर कि गुंडा सरकार से हमारे गवर्नर सर ने सवाल किए।
गुंडों ने बार-रेस्त्रां खोल दिए और चालाकी से मंदिर बंद रखे।" इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग गवर्नर लगाया। मालूम हो कि महाराष्ट्र में धार्मिक स्थलों को खोले जाने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और उद्धव ठाकरे ने एक-दूसरे को पत्र लिखा था। इसके साथ ही, बीजेपी ने मंदिरों को खोलने की मांग की थी। राज्यपाल कोश्यारी ने सोमवार को लिखे पत्र में कहा था कि उनसे तीन प्रतिनिधिमंडलों ने धार्मिक स्थलों को पुन: खोले जाने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा, ''क्या आपको कोई दैवीय प्रेरणा मिल रही है कि आप मंदिर नहीं खोल रहे हैं? क्या आप अचानक सेक्युलर हो गए हैं? पहले तो आप इस शब्द से ही नफरत करते थे।''
गौरतलब है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से लगातार उद्धव सरकार पर निशाना साधती आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनौत काफी मुखर रही हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मुंबई पुलिस की आलोचना की थी, जिसके बाद शिवसेना सांसद संजय राउत ने उनपर निशाना साधा था। मनपा ने भी अवैध निर्माण का हवाला देते हुए उनके मुंबई दफ्तर को बुलडोजर से रौंद दिया।