- हैवान पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ करता रहा गंदा काम, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- विनायक मेटे की कार को टक्कर मारने वाले ट्रक को रसायनी ने किया बरामद
- मुंबई के मुलुंड में चाल की छत ढहने से दो वरिष्ठ नागरिकों की मौत
- विनायक मेटे का अपघात या घात? चंद्रशेखर बावनकुले का बड़ा बयान
- सुधीर मुनगंटीवार पर पूर्व मंत्री डॉ. जितेंद्र अव्हाड का हमला कहा कि अपने आदेशों से किसी का गला घोंटने का प्रयास न करे मंत्री जी
- राष्ट्रवादी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया स्वतंत्रता का 75वां अमृत महोत्सव, विरोधी पक्ष नेता अजित पवार ने किया ध्वजारोहण
- अब यूपी में ही बनाए जाएंगे आयात होने वाले उत्पाद
- एंटीलिया कांड के बाद अब दोबारा से अंबानी परिवार को मिली धमकी
- देशभक्ति का अनोखा जज़्बा, सूरत से दिल्ली तक सफर "हर घर तिरंगा यात्रा" पढे कौन है युवक
- एक मंत्री के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश, तो एक मंत्री को बीच रास्ते पर रोका महिला ने

जंबो पलायन: एक सांसद, 10 विधायक, 15 पार्षद पूरी फौज भाजपा में ले गए अधिकारी
X
कोलकाता। तृणमूल के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी और पांच विधायकों, एक सांसद समेत 34 नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हो गये. पार्टी छोड़ने वाले तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने आशंका जतायी कि आने वाले समय में और पार्टी नेता भाजपा में शामिल हो सकते हैं. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता सौगत रॉय ने भाजपा में शामिल होने वालों को 'विश्वासघाती' करार देते हुए कहा कि ऐसे तत्वों का पार्टी छोड़ना ही ठीक है.तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों की मानें, तो वर्ष 1998 में ममता बनर्जी द्वारा कांग्रेस से अलग होकर नयी पार्टी बनाये जाने के बाद से एक दिन में तृणमूल से सबसे बड़ा पलायन है.
पिछले साल हुए लोकसभा चुनावों के बाद से तृणमूल कांग्रेस के 10 विधायक तथा कांग्रेस और माकपा के एक-एक विधायक भाजपा के खेमे में जा चुके हैं. इनमें से किसी ने विधानसभा की सदस्यता नहीं छोड़ी.अमित शाह की रैली में भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं को मिलाकर अब तक तृणमूल कांग्रेस के 15 विधायक, माकपा के 3 विधायक और कांग्रेस के 2 विधायक भाजपा खेमे में आ चुके हैं. 294 सदस्यीय राज्य विधानसभा में भाजपा के 6 विधायक हैं.बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से दो बार तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जीत चुके सांसद सुनील मंडल भी भाजपा में शामिल हो गये हैं. वह पिछले कुछ दिनों से मुखर तरीके से तृणमूल नेतृत्व के साथ अपने मतभेदों पर बोल रहे थे।