झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में नहीं, मुंबई एयरपोर्ट पर,जूही चावला देंगी इनाम
Max Maharashtra Hindi | 14 Dec 2020 3:03 PM IST
X
X
मुंबई। अभिनेत्री जूही चावला का डायमंड का झुमका मुंबई एयरपोर्ट पर कहीं गिर गया है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट लिखकर इसे खोज कर लाने वाले को इनाम देने की बात कही है। सोशल मीडिया में एक्ट्रेस ने लिखा है, 'सुबह मैं मुंबई एयरपोर्ट के गेट नंबर 8 पर जा रही थी। मैंने चेकइन किया, सिक्यूरिटी चेक हुआ, पर बीच में कहीं मेरा डायमंड झुमका गिर गया।
अगर कोई मेरी मदद कर पाया तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगी। आप पुलिस को जानकारी दीजिए, मैं आपको इनाम दूंगी। ये मेरा मैचिंग पीस है, जिसे मैं 15 साल से लगातार पहन रही हूं, प्लीज ढूंढने में मदद कीजिए। इस पोस्ट के साथ जूही ने झुमके की फोटो भी शेयर की है। उन्होंने अपने हाथ में उस झुमके को पकड़ रखा है। एक्ट्रेस का यह झुमका सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Updated : 14 Dec 2020 3:04 PM IST
Tags: Juhi Chawla
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire