मनसे का जय श्रीराम! राज ठाकरे जाएंगे अयोध्या,करेंगे रामलाल के दर्शन,परिवार भी होगा साथ
Mumbai-Ayodhya:
X
मुंबई। MNS प्रमुख राज ठाकरे जल्द ही अयोध्या दौरे पर राम लला के दर्शन के लिए आने वाले हैं। यह दौरा 1 मार्च से 9 मार्च के बीच होगा। इस दौरे पर उनका परिवार यानी बेटा और पत्नी भी होगी। शुक्रवार को मुंबई में हुई मनसे की बैठक में यह फैसला हुआ। 9 मार्च को मनसे की सालगिरह है। नंदगांवकर ने कहा कि 9 मार्च के बाद राज ठाकरे एक महीने के लिए राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे। बाला नंदगांवकर ने कहा कि 9 मार्च से 12 मार्च के बीच नए कार्यकर्ताओं का पंजीकरण अभियान शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच मंदिरों को सबसे पहले खोलने की आवाज भी मनसे ने ही उठाई थी। अब राज का अयोध्या दौरा इसी कड़ी में उठाया एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के साथ ही शिलान्यास हुआ था तब राज ठाकरे ने एक बयान जारी कर मंदिर निर्माण की शुरुआत को स्वतंत्र भारत के सबसे शुभ दिनों में से बताया था। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए प्रयासों की भी सराहना की थी। राज ने कहा था, 'यह दिन आजाद भारत के इतिहास में सबसे शुभ दिनों में एक माना जाएगा। बालासाहेब ठाकरे को याद करते हुए राज ने कहा था, 'राम मंदिर भूमिपूजन के मौके पर मुझे दिवंगत शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे की याद आ रही है। इस शुभ अवसर पर बाला साहेब को होना चाहिए था। उन्हें दिल से खुशी मिलती।'