Home > ट्रेंडिंग > शोक में डूबा जाधव परिवार, कुएं में डूबने से तीनों भाइयों की मौत

शोक में डूबा जाधव परिवार, कुएं में डूबने से तीनों भाइयों की मौत

शोक में डूबा जाधव परिवार, कुएं में डूबने से तीनों भाइयों की मौत
X

मुंबई। महाराष्ट्र के जालना जिले के पालसाखेड़ पिंपल में एक कुएं में डूबने से तीन भाइयों कि मौत हो गई है। घटना बुधवार देर रात की है। तीनों भाई फसल की सिंचाई करने के लिए खेत में गए थे। इनमें से एक की शादी तीन महीने पहले हुई थी। मृतकों में ज्ञानेश्वर अप्पासाहब जाधव (26), रामेश्वर अप्पासाहब जाधव (26) और सुनील अप्पासाहब जाधव (18) शामिल हैं। खाने के बाद बुधवार रात 8 बजे के बीच ये तीनों गेहूं की फसल में पानी देने के लिए पहुंचे थे।

पानी की आपूर्ति के लिए खेत के किनारे बने कुंए पर एक इलेक्ट्रिक पंप स्टार्ट करना था। इनमें से एक भाई जैसे ही कुएं के करीब पहुंचा उसे करंट लगा और वह पानी में गिर पड़ा। उसके गिरने की आवाज सुनकर दो अन्य भी कुएं में कूदे और तीनों की डूबने से मौत हो गई। तीनों देर रात तक घर नहीं लौटे, तो जाधव परिवार चिंतित हुआ और परिवार के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और घटना का खुलासा हुआ। आननफानन में खेत के आसपास की लाइट काटी गई और रात 2 बजे स्थानीय पुलिस स्टेशन को फोन कर इसकी जानकारी दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही हसनाबाद थाने के इंस्पेक्टर संतोष घोड़के घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय गांववालों की सहायता से तीनों का शव निकाला गया।

Updated : 19 Nov 2020 1:40 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top