इजराइल के नए विदेश मंत्री ने जयशंकर के लिए कही ये बड़ी बात
X
मुंबई : भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को ट्वीट कर इजराइल के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री येर लेपिड को बधाई दी। जयशंकर ने ट्वीट कर लिखा था, ''भारत को लेकर आपकी गर्मजोशी की मैं सराहना करता हूँ। दोनो देशों की रणनीतिक साझेदारी के प्रति आपकी प्रतिबद्धता कम नहीं हुई है।''
Congratulated APM and FM of Israel @yairlapid. Appreciate his warm sentiments for India. Fully share his commitment of taking our strategic partnership to a still higher level.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 17, 2021
जयशंकर के इस ट्वीट के जवाब में शुक्रवार को येर लेपिड ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ''शुक्रिया मिनिस्टर। आपसे बात करके बहुत अच्छा लगा। मैं इजराइल में जल्द ही आपका स्वागत करने के लिए उत्सुक हूँ।''
Thank you Minister.
— יאיר לפיד - Yair Lapid🟠 (@yairlapid) June 18, 2021
It was a pleasure speaking to you and I look forward to welcoming you soon here in Israel. https://t.co/btubJunN8r
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी इजराइल के नए प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट को उनके कार्यकाल के लिए बधाई दी थी। पीएम मोदी ने कहा था कि भारत और इजराइल के बीच राजयनिक संबंध और गहरे होंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दोनों देशों के रिश्ते पिछले कुछ सालों में बहुत गहरे हुए हैं। साथ ही उन्होंने ने 12 साल तक सत्ता में रहे बिन्जामिन नेतन्याहू को भी शुक्रिया कहा था।