Home > News Window > क्या Facebook भारत में झूठ बोल रहा है, राहुल गांधी ने दागे कई सवाल

क्या Facebook भारत में झूठ बोल रहा है, राहुल गांधी ने दागे कई सवाल

क्या Facebook भारत में झूठ बोल रहा है, राहुल गांधी ने दागे कई सवाल
X

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने Facebook पर सवाल खड़ा किया है। फेसबुक से पूछा है कि क्या फेसबुक भारत में झूठ बोल रहा है. राहुल गांधी ने एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, फेसबुक यूएस ने कहा कि बजरंग दल का कंटेंट आक्रामक है इस पर पाबंदी लगानी चाहिए. फेसबुक इंडिया ने इस पर संसदीय पैनल को बताया कि बजरंग दल का कंटेंट आक्रामक नहीं है. क्या फेसबुक ने भारत में और ससंद में झूठ बोला है.क्या Facebook भारत में क्या आक्रामण कंटेंट पर रोक नहीं लगा रहा ? क्या फेसबुक का कंटेंट किसी राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित है. एक बार फिर राहुल गांधी ने फेसबुक को लेकर सवाल खड़ा किया है.

राहुल ने ट्वीट कर पूछा है कि क्या फेसबुक भारत और इसकी संसद से झूठ बोल रहा है.फेसबुक इंडिया के प्रमुख अजित मोहन कांग्रेस नेता शशि थरूर की अध्यक्षता वाली सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के सामने पेश हुए थे. समिति ने उन्हें नागरिक डाटा सुरक्षा के मुद्दे पर तलब किया था. मोहन के साथ फेसबुक के लोक नीति निदेशक शिवनाथ ठुकराल भी शामिल थे.इस मामले को लेकर वाल स्ट्रीट जर्नल ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात से जुड़े आंतरिक मूल्यांकन के बावजूद फेसबुक ने वित्तीय कारणों और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा चिंताओं के कारण उस पर लगाम नहीं लगाई।

Updated : 17 Dec 2020 3:00 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top