- अब महाराष्ट्र के सभी सरकारी कार्यालयों हलौ नहीं वंदे मातरम से होगा संबोधन
- विनायक मेटे दुर्घटना के बाद 2 घंटे तक कोई मदद नहीं, मराठा क्रांति मोर्चा का आरोप, मदद से पहुंची सच्चाई आई सामने?
- काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, अब लासलगांव और नांदगांव में करेगी हॉल्ट
- मंत्री पद की शपथ लेने के 4 दिन तक विभागों से वंचित रहने वाले 18 मंत्रियों को मिला उनका मंत्रालय आज
- विद्यांजलि पोर्टल से परिषदीय विद्यालय का हो रहा 'कायाकल्प'
- मुंबई सहित मुंबई के विभिन्न स्टेशनों पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
- पटोडा-मंजरसुम्भा मार्ग पर बामदले बस्ती के पास भीषण सड़क हादसा; स्विफ्ट कार - टेंपो में टक्कर 6 की मौत
- अरबपति "बिग बुल ऑफ इंडिया" राकेश झुनझुनवाला का निधन, प्रधानमंत्री ने भी जताया शोक
- एमजीएम अस्पताल पहुंचे सीएम एकनाथ शिंदे देखे वीडियो मैक्स महाराष्ट्र पर
- शिव संग्राम पार्टी के अध्यक्ष विनायक मेटे की सड़क दुर्घटना हुए घायल, इलाज के दौरान हुई मौत

IPL का 9 अप्रैल से आगाज,30 मई को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगा फाइनल अंजाम
X
नई दिल्ली। IPL के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। IPL 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से होगी, जिसमें मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा। यह मैच चेन्नई में खेला जाएगा जबकि फाइनल मुकाबला 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैचों का आयोजन अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में किया जाएगा। बीसीसीआई की तरफ से आईपीएल के लिए मीडिया एडवाइजरी जारी कर दी है। लीग चरण में कुल 56 मैच होंगे जिनमें से चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 जबकि अहमदाबाद और दिल्ली आठ-आठ मैचों की मेजबानी करेंगे।
इस आईपीएल की एक विशेषता यह होगी कि सभी मैच तटस्थ स्थलों पर खेले जाएंगे तथा कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर नहीं खेलेगी। सभी टीमें लीग चरण में छह स्थानों में से चार में खेलेगी। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा कि पिछले साल यूएई में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ टूर्नामेंट के सुरक्षित और सफल आयोजन के बाद बीसीसीआई स्वदेश में सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ आईपीएल के आयोजन के प्रति आश्वस्त है। टूर्नामेंट में 11 दिन दो-दो मैच खेले जाएंगे। दिन के मैच दोपहर बाद तीन बजकर 30 मिनट से जबकि रात के मैच शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। शाह ने कहा कि टूर्नामेंट का कार्यक्रम इस प्रकार से तैयार किया गया है कि लीग चरण में प्रत्येक टीम को केवल तीन बार दौरा करने की जरूरत पड़ेगी। इससे आवागमन कम होगा और जोखिम कम होगा।