Home > News Window > IPL पर कोरोना का संकट गहराया , मुंबई के वानखेडे स्टेडिम मे 8 ग्राउन्ड स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

IPL पर कोरोना का संकट गहराया , मुंबई के वानखेडे स्टेडिम मे 8 ग्राउन्ड स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

IPL पर कोरोना का संकट गहराया , मुंबई के वानखेडे स्टेडिम मे 8 ग्राउन्ड स्टाफ कोरोना पॉजिटिव
X

मुंबई : १४वे आईपीएल की शुरुवात ९ अप्रेल से होने वाली है इस साल कोरोना के धोखे को देखते हुए बीसीसीआई ने ६ शहरो में आईपीएल की मैचो का आयोजन किया है. पिछले साल आईपीएल का यूएई में आयोजन किया गया था लेकिन इस साल आईपीएल पर फिर से एक बार कोरोना का संकट मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है.अभी तक दो खिलाड़ी पॉजिटिव आने की खबर है लेकिन इससे भी बड़ी चौकाने वाली खबर ये है की मुंबई के वानखेड़े मैदान के ८ ग्राउंड स्टाफ पॉजिटिव पाए गए है. मुंबई के इस वानखेड़े मैदान में १० से २५ तारीख तक १० मैचों का आयोजन किया गया है.

मैच शुरू होने से पहले कोलकाता नाईट राइडर्स के बैट्समैन नितीश राणा और आज दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. आईपीएल में ५६ मैच खेले जाने है लेकिन जिस तरह से मुंबई के ग्राउंड स्टाफ के पॉजिटिव होने की खबर आयी है ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर मैच कैसे खेले जायेंगे. आईपीएल का अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेन्द्रमोदी स्टेडियम में खेला जाना है.

Updated : 4 April 2021 9:01 AM IST
Next Story
Share it
Top