IPL 2021 : सीएसके के गायकवाड़ ने जीती ऑरेंज कैप और आरसीबी के हर्षल को मिला पर्पल कैप
X
मुंबई : कल यानि 15 अक्टूबर को शुक्रवार के दिन इडियन प्रीमियर लीग 2021 ( IPL 2021 ) का आखिरी और फाइनल मैच से समापन हो गया, सीएसके बनाम केकेआर ( CSK - KKR ) के बीच फाइनल मैच हुआ, जिसमे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 27 रनों से हराकर जीत हासिल की, सीएसके का यह चौथा आपीएल ख़िताब है।
दुबई के स्टेडियम में हुए आईपीएल के 14वें संस्करण के समापन के रूप में सीएसके के बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ बेहतरीन फॉर्म में रहने पर ऑरेंज कैप से सम्मानित किया गया तो वही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( RCB ) के गेंदबाज हर्षल पटेल ने पर्पल कैप हासिल की।
24 वर्षीय रूतुराज गायकवाड़ ने 16 मैचों में 635 रन बनाने के बाद ऑरेंज कैप प्राप्त करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाडी बन गए, और जहा उनके सलामी जोड़ीदार फाफ डु प्लेसिस ( 633 ) और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ( 626 ) अन्य प्रमुख रन बनाने वाले प्लेयर थे। दूसरी ओर बात करे तो हर्षल पटेल ने इस आईपीएल के सीजन में 15 मैचों में 32 विकेट लिए और इसके साथ ही अब तक सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया गया।
Presenting the Orange Cap and Purple Cap winners of the #VIVOIPL 2021. 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) October 15, 2021
Congratulations to @Ruutu1331 and @HarshalPatel23 👏 👏 pic.twitter.com/9qQ8jWxtub
दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। कोलकाता की टीम 9 विकेट खोकर 165 रन ही बनाकर 27 रनों से हार गयी। सीएसके की तरफ से फाफ डुप्लेसिस ने सर्वाधिक 86 रन बनाए।