Home > News Window > महंगाई डायन खाए जात है..! चूल्हा फूंकों,जुमले खाओ,राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

महंगाई डायन खाए जात है..! चूल्हा फूंकों,जुमले खाओ,राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज

महंगाई डायन खाए जात है..! चूल्हा फूंकों,जुमले खाओ,राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज
X

नई दिल्ली। LPG के दामों में हुई बढ़ोतरी पर सोमवार को राहुल गांधी ने ट्विटर के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रसोई गैस की कीमतों में हुई बढ़ोतरी पर लिखा कि LPG सिलेंडर के दाम फिर बढ़ गए. जनता के लिए मोदी सरकार के विकल्प, व्यवसाय बंद कर दो, चूल्हा फूंको और जुमले खाओ. यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने महंगाई के विषय पर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है, वह इसके खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. बता दें कि एलपीजी के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. महंगाई को लेकर मोदी सरकार चौतरफा घिरी नजर आ रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी ने जनता का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं अब रसोई गैस के दामों में आए इजाफे ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा गिया है. ऐसे में सियासी दलों ने भी सरकार के खिलाफ हमला तेज कर दिया है.

Petrol Diesel और LPG के दामों ने जनता की कमर तोड़ी

इस वक्त महंगाई की दोहरी मार भी झेलनी पड़ रही है. एक तरफ जहां पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार होती बढ़ोतरी ने जनता का बुरा हाल कर दिया है तो वहीं अब रसोई गैस के दामों में आए इजाफे ने भी लोगों की परेशानी को बढ़ा गिया है. दो महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में करीब 8 रुपये बढ़े हैं तो एलपीजी गैस भी 125 रुपये महंगा हो गया है. दो महीनों में आए इस उछाल को समझने के लिए एक जनवरी 2021 और एक मार्च 2021 के दामों को तुलनात्मक तरीके से समझते हैं. आईओसीएल के अनुसार, अगर सिर्फ दिल्ली की बात करें तो एक जनवरी 2021 को पेट्रोल की कीमत 83.71 रुपये प्रति लीटर थी. 1 मार्च यह 91.17 रुपये प्रति लीटर हो गया है. एक जनवरी को डीजल के दाम 73.87 रुपये प्रति लीटर थे, दो महीने बाद यानी की एक मार्च को यह बढ़कर 81.47 रुपये प्रति लीटर हो चुकी है.

Updated : 1 March 2021 1:40 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top