Home > News Window > महंगाई मार गई...प्याज का भाव 50 के पार,आलू अपनी औकात पर

महंगाई मार गई...प्याज का भाव 50 के पार,आलू अपनी औकात पर

महंगाई मार गई...प्याज का भाव 50 के पार,आलू अपनी औकात पर
X

मुंबई/दिल्ली। लोगों को महंगाई से राहत मिलेगी ऐसा होता नहीं दिख रहा। आलू तो अपनी औकात पर आ गया है। पचास रुपये तक बिकने वाला आलू इस समय 10 से 15 रुपये किलो बिक रहा है, पर प्याज की कीमतें पिछले 5 दिनों 20 रुपये तक बढ़ गई हैं। उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक एक फरवरी की तुलना में जयपुर में प्याज 25 रुपये से बढ़कर 45 रुपये पर आ गया है। प्याज के रेट में 15 रुपये प्रति किलो की वृद्धि हुई है।

मुंबई, दिल्ली, मुजफ्फरपुर समेम देश के कई शहरों में प्याज की कीमतों में एक रुपये से लेकर 20 रुपये तक उछाल इन पांच दिनों में आया है। इंफाल, श्रीनगर, नागपुर और कानपुर जैसे शहरों में प्याज एक से 10 रुपये तक सस्ता भी हुआ है। वैसे तो देश के अधिकतर शहरों में प्याज का खुदरा मूल्य 20 से 60 रुपये के बीच था, लेकिन अधिकतर शहरों में यह 50 रुपये के पार बिक रहा है। मुंबई में एक जनवरी को प्याज 44 रुपया था, जो बढ़कर अब 54 रुपये पर पहुंच गया है।

Updated : 6 Feb 2021 8:38 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top