Home > News Window > इंदौर: 7 मरीजों में मिला कोरोना A.Y.4 का नया वेरियंट

इंदौर: 7 मरीजों में मिला कोरोना A.Y.4 का नया वेरियंट

इंदौर: 7 मरीजों में मिला कोरोना A.Y.4 का नया वेरियंट
X

मुंबई : मध्य प्रदेश के इंदौर में इस समय देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले हैं। इसलिए इंदौर में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने सरकार से लेकर प्रशासन तक सभी की चिंता बढ़ा दी है.

साथ ही इंदौर में कोरोना के नए A. Y. 4 Variant के 7 मरीज मिले हैं, जिससे इंदौर में हड़कंप मच गया है. सात नए संक्रमित मरीजों में दो सैन्य अधिकारी शामिल हैं। इन संक्रमित मरीजों के सैंपल 21 सितंबर को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजे गए थे। दिल्ली के एनसीडीसी ने हाल ही में जीनोम अनुक्रमण पर रिपोर्ट दी है। इन मरीजों में A. Y. 4 Variant के लक्षण हैं।

A. Y. 4 क्या है?

कोरोना के डेल्टा वेरियंट का एक उपप्रकार है। जहां कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं, वहीं महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में A. Y. 4 के मरीज मिले हैं।

Updated : 25 Oct 2021 5:38 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top