Home > News Window > India vs Pakistan: पाकिस्तान की जीत के बाद 'हम जीत गए'

India vs Pakistan: पाकिस्तान की जीत के बाद 'हम जीत गए'

India vs Pakistan: पाकिस्तान की जीत के बाद हम जीत गए
X

मुंबई, 28 अक्टूबर: रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 विश्व कप के मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। बता दे कि वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार पाकिस्तान ने टीम इंडिया को हराया है. इस जीत के बाद राजस्थान के एक टीचर ने वाट्सएप पर 'वी-वोन' का स्टेटस पोस्ट किया था। यह खुशी इस टीचर को महंगी पड़ गई।

बता दे कि पाकिस्तान की जीत के बाद राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल टीचर द्वारा वाट्सएप पर 'वी-वोन' का स्टेटस पोस्ट किया था।। पोस्ट वायरल हो गया और इसका जोरदार असर हुआ। टीचर का नाम नफीसा अटारी है और बाद में उसे एक निजी स्कूल से निकाल दिया गया था। मामले में जनभावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में नफीसा को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था. उसके खिलाफ उदयपुर के अंबामाता थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। जमानत पर रिहा होने के बाद नफीसा ने वीडियो जारी कर माफी मांगी है।

लोगों का गुस्सा कम करने के लिए नफीसा ने एक वीडियो जारी किया है. और कहा 'हमने घर के सदस्यों को दो टीमों में बांट दिया था। और हमारी-हमारी टीम का समर्थन कर रहे थे। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं पाकिस्तान टीम की समर्थक हूं। मैं भारतीय हूँ। आई लव आई लव इंडिया जितना आप सभी करते हैं, 'नफीसा ने समझाया।

नफीसा के खिलाफ स्कूल का एक्शन ?

उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा ने टीम की हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फोटो के साथ 'हम जीत गए' लिखकर अपना स्टेटस अपडेट किया था. इन राज्यों ने उनकी कड़ी आलोचना की। उसके बाद नफीसा के स्टेटस का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया.



भारत-पाकिस्तान मैच के दूसरे दिन 25 अक्टूबर को स्कूल ने एक बयान जारी कर उन्हें बर्खास्त कर दिया. नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षिका नफीसा अटारी के लिए सोजतिया चैरिटेबल ट्रस्ट की बैठक में यह फैसला लिया गया.





Updated : 28 Oct 2021 7:52 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top