Home > News Window > IND vs AUS 1st Test : शर्मनाक हार पर क्या बोले कप्तान कोहली

IND vs AUS 1st Test : शर्मनाक हार पर क्या बोले कप्तान कोहली

IND vs AUS 1st Test : शर्मनाक हार पर क्या बोले कप्तान कोहली
X

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडियो को करारी हार का सामना करना पड़ा. शर्मनाक प्रदर्शन से बेहद आहत भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्वीकार किया कि उनके पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दिन रात्रि टेस्ट मैच में मनोबल तोड़ने वाली हार को व्यक्त करने के लिये शब्द नहीं है.कोहली ने अपनी टीम के न्यूनतम स्कोर के लिये बल्लेबाजों को दोष दिया, जिन्होंने किसी तरह का जज्बा नहीं दिखाया. भारतीय टीम दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रन पर आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच आठ विकेट से जीतकर चार मैचों की शृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.कोहली ने मैच के बाद कहा, भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है.

हमारे पास 60 रन के करीब बढ़त थी और इसके बाद हमारी पारी बिखर गयी. आप दो दिन तक कड़ी मेहनत करके खुद को अच्छी स्थिति में रखते हो और एक अचानक एक घंटे में स्थिति बदल जाती है और फिर जीत असंभव बन जाती है. मुझे लगता है कि हमें आज थोड़ा जज्बा दिखाना चाहिए था. अपने इरादे जतलाने चाहिए थे. उन्होंने (ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों) पहली पारी में भी इन्हीं क्षेत्रों में गेंदबाजी की थी लेकिन तब हमारी मानसिकता रन बनाने की थी. कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने कुछ अच्छी गेंदें की लेकिन उन्होंने पहली पारी की तुलना में कुछ खास नया नहीं किया. उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि यह मानसिकता थी. यह स्पष्ट था.

Updated : 19 Dec 2020 11:09 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top