Home > News Window > पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस

पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इनकम टैक्स ने भेजा नोटिस
X

मुंबई। कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस भेजा गया है। बुधवार को मिले इस नोटिस पर गुरुवार को चव्हाण ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के नोटिस विपक्षी नेताओं को लगातार भेजे जा रहे हैं। पृथ्वीराज चव्हाण ने नोटिस के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, 'मोदी सरकार ने आयकर विभाग के जरिये मुझे नोटिस भेजा है।

मेरा मानना है कि इसी तरह का नोटिस राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को भी भेजा गया था।'सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चव्हाण को भेजे गए नोटिस में पिछले 10 साल में उनकी ओर से घोषित की गई संपत्ति के संबंध में दस्‍तावेज दर्शाने को कहा गया है। इस पर चव्‍हाण का कहना है कि वह नियमित रूप से अपना आईटी रिटर्न भरते हैं। पृथ्‍वीराज चव्हाण ने कहा, 'मुझे भाजपा नेताओं को इसी तरह के नोटिस भेजने की जानकारी नहीं है, मुझे नोटिस भेजा गया है और मैं औपचारिक रूप से इसका जवाब दूंगा।' आईटी डिपार्टमेंट ने कुछ दिनों पहले चुनाव आयोग में दिए शरद पवार के हलफनामे के आधार पर शरद पवार को नोटिस भेजा था।

Updated : 19 Nov 2020 6:05 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top