Home > News Window > टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की SOP तयार करने के दिए आदेश

टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की SOP तयार करने के दिए आदेश

टास्क फोर्स की बैठक में मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन की SOP तयार करने के दिए आदेश
X

मुंबई:महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर लगातार बैठक कर रहे है कल महाराष्ट्र के सभी राजनितिक पार्टी प्रमुखों से बैठक की और आज टास्क फ़ोर्स से बैठक की. टास्क फोर्स के साथ के साथ की गई बैठक महत्वपूर्ण रही क्योंकि सीएम उद्धव ठाकरे ने टास्क फ़ोर्स को लॉक डाउन की ( एसओपी) तैयारी के आदेश दिए है

क्या कहा टास्क फ़ोर्स से सीएम उद्धव ठाकरे ने

राज्य में तेजी से कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे है जिसमे लक्षण नहीं वो व्यक्ति तेजी से लोगो में फैला रहा है.

जो लोग स्वास्थय के सभी नियम पालन कर रहे है कुछ लापरवाह लोगो के चलते उनकी जान को धोखा निर्माण हो रहा है.

राज्य में लॉक डाउन के कठोर नियम लागू होने पर ऑक्सीजन प्लांट तैयार करना, कठोर कारवाही करना , बड़ा दंड वसूलना बेड्स बढ़ाना और स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाना,

रेमडीसीवीर उपलब्ध करना , वैक्सीनेशन बढ़ाना और सभी हेल्थ कर्मचारियों को तुरंत वैक्सीन देना जिसके चलते वैक्सीन बढ़ाने को लेकर पीएम से भी बात करेंगे.

पिछले सालभर से कोरोना से लड़ाई लड़ रहे है , जांच बढाई है, स्वास्थ्य के सभी नियमो का पालन हो इसकी जागरूकता की गयी.

कार्यालय के समय में बदलाव करे, वर्क फ्रॉम होम बढाए.

अभी इस समय कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए हमें कठोर निर्णय कुछ दिनों के लिए लेने होंगे.


Updated : 12 April 2021 9:00 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top