कांग्रेस कार्यसमिती ( CWC Meet ) की बैठक में सोनिया गाँधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला
X
मुंबई : कांग्रेस कार्यसमिति की 16 अक्टूबर शनिवार के दिन सुबह 10 बजे से बैठक शुरू हुई। इस बैठक में कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाने को लेकर चर्चा हुई, जानकरी के मुताबिक अध्यक्ष का चुनाव सितंबर 2022 में हो सकता है. कांग्रेस कार्यसमिति ( CWC meet ) की बैठक में इस मौके पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद रही।
इस बैठक में कृषि कानून, लखीमपुर खीरी कांड और महंगाई को लेकर चर्चा हुई। इस मौके पर सोनिया गाँधी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला, सोनिया ने कहा लखीमपुर खीरी की भयावह घटना ने बीजेपी की मानसिकता को उजागार कर दिया है।
सोनिया गाँधी ने अर्थव्यवस्था को लेकर कहा कि सरकार की सिर्फ एक नीति बेचो, बेचो और बेचो, बता दे कि बैठक में आगामी होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई.2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और सोनिया गांधी पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी थीं.