Home > News Window > भाजपा-कांग्रेस में 'मुहावरा वार','भीगी बिल्‍ली बनना,सौ चूहे खाकर बिल्ली चली..वगैरह-वगैरह

भाजपा-कांग्रेस में 'मुहावरा वार','भीगी बिल्‍ली बनना,सौ चूहे खाकर बिल्ली चली..वगैरह-वगैरह

भाजपा-कांग्रेस में मुहावरा वार,भीगी बिल्‍ली बनना,सौ चूहे खाकर बिल्ली चली..वगैरह-वगैरह
X

नई दिल्ली। 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के पहले देश की दो प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी के बीच 'बयानवार' तेजी पकड़ता जा रहा है.कहावतों और मुहावरों के जरिये भी उन पर हमला बोला जा रहा है. राहुल गांधी ने गुरुवार को एक ट्वीट करते हुए नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ 'उंगलियों पर नचाना', 'भीगी बिल्‍ली बनना' और 'खिसियानी बिल्‍ली खंबा नोचे' जैसे मुहावरों का उपयोग किया.

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसका जवाब देने में देर नहीं लगाई. उन्‍होंने राहुल के ट्वीट का रोचक अंदाज में जवाब देते हुए 'अपने ट्वीट में लिखा, श्रीमान राहुल गांधी, इन मुहावरों को भी याद करिए. 1. सौ चूहे खाकर बिल्ली चली हज को- आपातकाल में मीडिया की आज़ादी पर अंकुश लगाने वाली कांग्रेस का #Mediafreedom पे ज्ञान देना. 2. ऊँगली पर गिने जा सकना -कांग्रेस की मौजूदा स्थिति और चुनाव में स्थिति।

Updated : 5 March 2021 9:58 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top