Home > News Window > कोई प्रॉब्लम है तो शरद पवार के पास जाएं,उद्धव ठाकरे के पास नहीं: चंद्रकांत पाटिल

कोई प्रॉब्लम है तो शरद पवार के पास जाएं,उद्धव ठाकरे के पास नहीं: चंद्रकांत पाटिल

कोई प्रॉब्लम है तो शरद पवार के पास जाएं,उद्धव ठाकरे के पास नहीं: चंद्रकांत पाटिल
X

मुंबई। महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि उद्धव ठाकरे को भले ही लगता है कि सरकार वो चला रहे हैं जबकि महाराष्ट्र सरकार की कमान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के हाथ में है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने का कोई फायदा नहीं है. चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि महाराष्ट्र में अगर किसी मुद्दे पर आपको बात करनी है और समस्या का हल निकालना है तो आपको उद्धव ठाकरे की जगह शरद पवार से मिलना चाहिए.

उद्धव ठाकरे से मिलने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि ठाकरे के हाथ में कुछ भी नहीं है. दरअसल, बिजली के बढ़े दाम के मुद्दे पर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की थी. इसके जवाब में पाटिल ने कहा कि मुझे ये तो नहीं पता कि राज्यपाल कोश्यारी ने राज ठाकरे से क्या कहा. चंद्रकांत पाटिल ने कहा, 'मैं तो यही कहूंगा कि अगर किसी तरह की कोई समस्या है तो शरद पवार के पास जाना चाहिए क्योंकि सरकार वही चला रहे हैं. सीएम उद्धव ठाकरे से मिलने से कोई फायदा नहीं है.' पाटिल ने चुटकी लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी समस्या के हल के लिए हर किसी को शरद पवार से मिलना चाहिए।

Updated : 30 Oct 2020 9:23 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top