Home > News Window > अगर मगर पर फुलस्टॉप, NDA चिराग ने छोड़ा, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे

अगर मगर पर फुलस्टॉप, NDA चिराग ने छोड़ा, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे

अगर मगर पर फुलस्टॉप, NDA चिराग ने छोड़ा, CM तो नीतीश कुमार ही होंगे
X

फाइल photo

पटना। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे. लोजपा प्रमुख के चिराग पासवान से बयानों से उलट शाह ने कहा कि जदयू की सीटें कम आए या ज्यादा आए सीएम तो नीतीश ही बनेंगे. अमित शाह ने कहा कि बिहार चुनाव नीतीश जी के नेतृत्व में लड़ी जा रही है. पीएम मोदी एनडीए के सबसे बड़े नेता है. भाजपा की सीटें अगर ज्यादा भी आती है तो अगर मगर की स्थिति नहीं होगी.

नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. कुछ लोग भ्रांतिया फैला रहे हैं जिस पर मैं आज फुलस्टॉप लगाना चाहता हूं. जहां तक लोजपा-भाजपा और जदयू के गठबंधन का सवाल है. तो मैं बता देता हूं कि भाजपा और जदयू की ओर से चिराग को उचित सीटें ऑफर की गई थी. सीटों को लेकर कई बार समझौते पर भी बात हुई. उन्होंने कहा कि मेरी भी चिराग भाई से बात हुई थी कि आप इतनी सीटों पर चुनाव लड़ें मगर वो नहीं हो पाया. . एनडीए छोड़ने का फैसला उनकी ओर से ही हुआ. इस फैसले के बारे में चिराग ही बता पाएंगे. हालांकि कितनी सीटें ऑफर की गईं थी इस सवाल पर शाह ने कहा कि ये बात सार्वजनिक नहीं कर सकता.कहा कि हर गठबंधन का एक समझौता होता है।

Updated : 17 Oct 2020 3:18 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top