Bengal:अगर BJP चाहेगी तो जरूर बनूंगा CM: मिथुन चक्रवर्ती
X
कोलकाता। एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का कहना है कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो बंगाल का सीएम बनने के लिए तैयार हैं. स्टार प्रचारक और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने एक साक्षात्कार में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा कि 'अगर पार्टी चाहेगी तो वो बंगाल का सीएम बनने के लिए तैयार हैं. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी के आदेश पर चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हैं.' आरएसएस से जुड़े सवाल के जवाब में मिथुन चक्रवर्ती ने साफ कर दिया कि मोहन भागवत से उनका आध्यात्मिक रिश्ता है.टीवी इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने साफ किया कि 'बीजेपी पर वॉशिंग मशीन होने का आरोप लगाना गलत है. ना तो वो किसी के बारे में गॉसिप करते हैं और आज कभी भी किसी के बारे में गलत बात नहीं कही है.' मिथुन चक्रवर्ती ने साफ किया कि 'दूसरों की फ्लॉप फिल्मों को गिनाने से उनकी पिक्चर नहीं हिट होगी.
' मिथुन दा का मानना है कि वो राजनेता नहीं हैं. उन्होंने पीएम मोदी से प्रभावित होकर बीजेपी को ज्वाइन किया है. वो अरसे से पीएम मोदी के फॉलोवर्स रहे हैं. मिथुन दा के मुताबिक पीएम मोदी अकेले काफी हैं. उनका कद काफी बड़ा है.टीवी इंटरव्यू में बीजेपी से जुड़ने के सवाल पर मिथुन चक्रवर्ती ने मजाकिया लहजे में जवाब दिया कि 'वो उड़ता हुआ कौवा हैं. उड़कर बीजेपी की डाली पर बैठे हैं. अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो ना खाएंगे और ना ही खाने देंगे.' बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने के जवाब में मिथुन दा ने बताया कि 'वो पीएम मोदी के संदेश को जन-जन तक ले जाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी एक वेल ऑर्गेनाइज्ड पार्टी है. बीजेपी में भी बंगाली लोग भरे पड़े हैं।